घैलाढ़. वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घैलाढ़ ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि बाइक नंबर बीआर 50 जे 9785, जो सहरसा बैजनाथपुर की ओर से आ रही है. इस पर तीन युवक सवार है, जो बड़ी घटना करने के फिराक में है. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की. इसमें घैलाढ़ ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद, एएसआइ दिवाकर कुमार, सिपाही रंगलाल कुमार गृहरक्षक अशोक कुमार, उमेश राम 112 वाहन चालक सेफ उमेश कुमार को शामिल किया. टीम ने लक्ष्मीनिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक सवार तीन युवक पुलिस को देख भगाने का प्रयास किया. पुलिस बल ने दो युवक को पकड़ लिया. वही एक भागने में सफल रहा. तलाशी लेने पर एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ. पुलिस गिरफ्तार दोनों युवक ने अपना नाम रणवीर कुमार पिता सिकंदर यादव घर पदमपुर, थाना बिहरा, जिला सहरसा, दूसरा शशि भूषण कुमार पिता महेश शाह घर सपहा, थाना सौरबाजार, जिला सहरसा बताया. वहीं पुलिस ने तीसरे व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ओपी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है