वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान चौसा पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ दो युवक को स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
चौसा, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत चिरौरी पंचायत के भवनपुरा बासा मोड़ के समीप मधेपुरा पुलिस द्वारा चलायी जा रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान चौसा पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ दो युवक को स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवक अलग-अलग जगह का बताया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चिरौरी-भवनपुरा मोर के पास शनिवार को एक स्प्लेंडर काले रंग की एक स्प्लेंडर पर सवार दो युवक को की तलाशी ली गयी तो एक युवक के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक में से एक पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के रुपौली निवासी बहादुर सिंह का पुत्र छोटू कुमार बताया गया है. वहीं दूसरा पूर्णिया जिले के ही भवानीपुर थाना क्षेत्र के तेलडीहा निवासी त्रिवेणी यादव के पुत्र श्रवण कुमार बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटू कुमार स्प्लेंडर गाड़ी चला रहा था. वहीं पीछे में बैठे सरवन कुमार अपने कमर में देसी कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है