उत्पाद विभाग की टीम ने हथियार के साथ दो को पकड़ा
मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने हथिऔधा पंचायत के कुस्थन कोठी टोला रोड से एक शराबी सहित दो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
बिहारीगंज. मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने हथिऔधा पंचायत के कुस्थन कोठी टोला रोड से एक शराबी सहित दो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने हथिऔधा पंचायत के वार्ड 11 निवासी पवन कुमार यादव व राजेश यादव को शनिवार रात में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की सहायक अवर निरीक्षक रिंकी कुमारी ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्तियों को हथिऔधा कुस्थन कोठी टोला रोड निकट घूमते पाया. रात में घूमने का कारण पूछने पर दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. सशस्त्र जवानों ने तलाशी के दौरान एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जांच में एक के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
ग्वालपाड़ा . रविवार की सुबह डेफरा वार्ड नंबर दस निवासी अनिरुद्ध यादव के पुत्र रोहित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एएसआइ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रोहित यादव के विरुद्ध एनबीडब्लू वारंट जारी किया गया था, जो पुलिस प्रशासन को चकमा देकर फरार चल रहा था.एक वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र के श्याम निवासी बीजो यादव के पुत्र लखन यादव को शनिवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि लखन यादव एसटी एक्ट 34/23 का वारंटी है. यह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. शनिवार की रात पुलिस बल के सहयोग से उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है