25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय पीबीएल मेला में दो सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट का किया जायेगा प्रदर्शन

राज्य स्तरीय पीबीएल मेला में दो सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट का किया जायेगा प्रदर्शन

खगड़िया. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला पटना में हुआ. कार्यशाला में जिला शिक्षा समन्वयक मो शमसै आलम शम्स, मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर के शिक्षक शशि शेखर, मध्य विद्यालय खटहा के शिक्षक सुमित कुमार व जिला स्तरीय तकनीकी टीम के सदस्य ने भाग लिया. बताया जाता है कि शशि शेखर पहले भी एफएलएन में जिले का प्रतिनिधित्व किया था. कार्यशाला में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम की शुरुआत की. ताकि बच्चों को आसानी से विज्ञान और गणित की जानकारी मिल सकें. बताया जाता है कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम बिहार सरकार की एक योजना है. इसके तहत बच्चे शिक्षकों के देखरेख में प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान और गणित को आसानी से समझ सकें, जिससे दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को समाधान करने में बच्चे सक्षम होंगे. कार्यशाला में सभी 38 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. आगामी 27 फरवरी को राज्य स्तरीय पीबीएल मेला में जिले से चयनित दो सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट (एक विज्ञान और एक गणित )का प्रदर्शन राज्य स्तर पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें