पुरैनी में दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

संस्थान के संचालक पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:47 PM

पुरैनी, मधेपुरा. मुख्यालय में श्रम प्रवर्तन विभाग के द्वारा बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जानकारी देते हुए श्रम परिवर्तन पदाधिकारी पुरैनी रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रम प्रवर्तन विभाग के जिला धाबा दल के द्वारा बुधवार को पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के डुमरैल चौक पर फारुख मोटरसाइकिल गैराज में कार्यरत बाल श्रमिक मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद फारूक वार्ड नंबर सात परिधि स्वीट्स कॉर्नर में कार्यरत अभिनंदन कुमार पिता मिथलेश राम को बाल श्रम करने के कार्य से मुक्त कराया गया. जिला धाबा दल में पुरैनी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा, मुरलीगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, मधेपुरा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन पासवान, उदाकिशुनगंज के सागर कुमार चौधरी व अन्य मौजूद रहे. जिला धाबा दल के सदस्यों ने बताया कि अगर कोई भी व्यवसायी या अन्य स्थानों पर बाल श्रमिक कार्य करते हुए मिले तो उक्त संस्थान के संचालक पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version