12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक पवन राय हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार

संवेदक पवन राय हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज पुलिस ने संवेदक पवन राय हत्याकांड के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि 11 दिसंबर 2024 को संवेदक पवन राय की गोली मारकर कर हत्या कर दी गयी थी. वह उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी गांव के जनेश्वरी यादव का पुत्र था. घटना के दिन संवेदक भाईयों के साथ आलमनगर थाना क्षेत्र के खावन दियरा से सड़क निर्माण कार्य संपन्न करा लौट रहा था. इसी दौरान पुरैनी थाना क्षेत्र के करामा रोड में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस संदर्भ में संवेदक के भाई पंकज कुमार ने पुरैनी थाने में मामला दर्ज कराया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधी सियाराम मेहता पिता नागो मेहता गांव मददपुर वासा वार्ड संख्या 13 थाना आलमनगर, अरुण मेहता पिता दामोदर मेहता गांव धनेशपुर त्रिवेणी टोला वार्ड संख्या पांच थाना पुरैनी निवासी को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि सियाराम मेहता का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है. अन्य चिन्हित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सियाराम मेहता का आपराधिक इतिहास रहा है. वह मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना के अलावा पूर्णिया जिले के रूपौली व अन्य थाना में वांक्षित रहा है. छापेमारी में पुनि राघव शरण थानाध्यक्ष पुरैनी, पुअनि, अखिलेश कुमार थानाध्यक्ष आलमनगर, प्रपुअनि रिजवान अहमद,डीआईयू टीम,सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें