हंगामा करते दो पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजा जेल
हंगामा करते दो पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजा जेल
प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा
थाना क्षेत्र से दो पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि रविवार को सिंदुवारी निवासी रमेश शर्मा शराब पीकर हल्ला कर रहा था. इसी दौरान दिवा गश्ती में पुलिस बल के साथ घूम रहे एसआइ शिवकुमार यादव को जानकारी मिली पुलिस रमेश शर्मा के घर पहुंची तो रमेश शर्मा भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के श्याम निवासी गजेंद्र मिस्त्री को शराब पीकर हो-हल्ला करते हुए संध्या गश्ती के क्रम में एसआई मणिकांत झा ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए रमेश शर्मा व गजेंद्र मिस्त्री का चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है