बिजली के शोर्ट सर्किट से दो घर जलकर खाक

ठंढ में सोये गृह स्वामी को इस बात का अंदाजा नहीं लग सका और धीरे धीरे घर में आग लग गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:52 PM
an image

कुमारखंड, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना घटी जिससे दो परिवार के घर समेत हजारों मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार पंचायत के बिशनपुर वार्ड संख्या एक निवासी मो साबिर के घर में मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी. ठंढ में सोये गृह स्वामी को इस बात का अंदाजा नहीं लग सका और धीरे धीरे घर में आग लग गई. घर में आगजनी के दौरान गर्मी का एह्साह होने पर गृह स्वामी की नींद टूटी एवं शोर मचाना शुरू किया. तब तक आग पड़ोसी मो नफीस के घर को भी अपने जद में ले लिया. जबतक ग्रामीण आग को बुझाते तक घर के खाने पीने के सामान,बर्तन,कपड़े और अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की मुखिया मुमताज खातून पीड़ित के घर पहुंच कर ढाढस बंधाया एवं खाने पीनी के सामान एवं नगद राशि प्रदान किया. मौके पर सीओ आकांक्षा कुमारी से बात कर अनुग्रह अनुदान मुहैया कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version