घर में बच्चों के साथ सोए थे सभी, आग की तपन से उठ भागे
प्रतिनिधि, नयानगर
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासनी वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने से बिजेंद्र चौधरी व देवेंद्र चौधरी दो भाइयों के घर जले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र चौधरी अपने परिवार के साथ इलाज कराने बाहर गए हैं. वहीं बिजेंद्र चौधरी बाहर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बिजेंद्र चौधरी की पत्नी रीना देवी ने कहा कि वे लोग गुरुवार की रात समय से सो गए थे. करीब 11 बजे आग की लपट की वजह से उनकी नींद खुल गयी. जिसके बाद वे जान बचाकर बाहर निकले. घर में सोए बच्चे को बाहर निकालकर किसी तरह जान बचाया. घर में रखे कपड़े, बर्तन, बक्सा, जलावन, खाद्यान्न समेत नकदी जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था. लेकिन किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बुधामा ओपी प्रभारी जिउत राम घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. वहीं पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने पीड़ित परिवार को एक-एक हजार नगद दिया और अनाज उपलब्ध कराया. राजस्व कर्मचारी कपिलदेव कुमार घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया. अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की जायेगी.