दो शराब तस्कर गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
आलमनगर. पुलिस ने दो शराब तस्कर को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस बाबत थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस पदाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी पुलिस बल के साथ एंटी क्राइम चेकिंग के क्रम में खुरहान पहुंचे. इसी दौरान दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर खुरहानमाल रोड तरफ से आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया. पूछताछ की गयी तो बाइक चालक ने नाम शंकर सदा, उम्र करीब 45 वर्ष, ग्राम दनरोजा वार्ड नंबर 11, थाना बेलदौर जिला खगड़िया एवं दो प्लास्टिक गैलन लेकर पीछे बैठा व्यक्ति नाम योगी सदा उम्र करीब 45 वर्ष वार्ड नंबर 11, थाना बेलदौर, जिला खगड़िया बताया. इसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद दो प्लास्टिक के गैलन 12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. पूछताछ में बताया कि उक्त शराब को गुंजन सिंह पिता स्वर्गीय सत्तन सिंह पुरैनी वासा आलमनगर जिला मधेपुरा के यहां से खरीद कर घर ले जा रहा था. गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है