Loading election data...

अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी फरार, दो कट्टा व एक कारतूस बरामद

अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी फरार, दो कट्टा व एक कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 7:57 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड

श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में पुलिस के भय से अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी हथियार छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने दो कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पंचायत के चैनपुर वार्ड नंबर चार निवासी विकास पासवान के घर चार अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गयी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दे दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ विकास पासवान के घर पहुंचकर उसके घर की घेराबंदी की. पुलिस को घर की घेराबंदी करता देख सभी अपराधी हथियार छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने विकास पासवान के घर की तलाशी ली तो दो कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि विकास यादव समेत चार अन्य बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

शराब के नशे में उपद्रव मचाते दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कुमारखंड

श्रीनगर थाना के पुरैनी पंचायत में शराब के नशे में उपद्रव मचा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पंचायत के सरहद वार्ड नंबर चार निवासी अरविंद राम शराब पीकर गांव में उपद्रव मचा रहा था. लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दे दी. सूचना पाते ही वहां पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. दूसरी ओर रानीगंज (अररिया) थाना के नाढ़ी निवासी रविंद्र सहनी को भी शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार कर दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version