20 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

20 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:54 PM

प्रतिनिधि, चौसा पुलिस ने गुप्त सूचना पर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि चौसा पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सूचित स्थल पर छापेमारी की, जहां से करीब 20 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान चौसा पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला बसैठा निवासी अभिनंदन यादव व रसलपुर धुरिया पंचायत के तिरासी गांव निवासी सुनील मंडल के रूप में की गयी है. इस दौरान एक बाइक की भी बरामद की गयी है, जिसे तस्कर शराब के कारोबार में उपयोग करते थे. गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version