प्रतिनिधि, मधेपुरा बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के दो छात्रों का ऑन-कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. छात्र अविनाश कुमार व हिमांशु कुमार ऑन-कैंपस प्लेसमेंट मार्के इम्पेक्स प्रा लिमिटेड में हुआ है. उन्हें तीन लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार ने ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो निशिकांत कुमार की सराहना की. प्रो निशिकांत ने बताया कि हम लगातार प्लेसमेंट ड्राइव पर काम कर रहे हैं और हमारे छात्रों के लिए बेहतर अवसर प्राप्त करने के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं. अब तक 100 से अधिक छात्रों को ऑन-कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय गिरी ने कहा कि दोनों छात्र अकादमिक में अच्छे हैं और उन्होंने दोनों छात्रों एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रति खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कॉलेज का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके करियर में सफलता दिलाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है