जब जनता की सरकार बनेगी, उसके ठीक पहले महीने से बिहार के हर बुजुर्ग को दियें जायेंगे दो हजार रुपये

जब जनता की सरकार बनेगी, उसके ठीक पहले महीने से बिहार के हर बुजुर्ग को दियें जायेंगे दो हजार रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:01 PM

प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड में पदयात्रा कर रहे जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर पदयात्रा पूरा कर रात्रि विश्राम के लिए कौड़िहार विद्यालय तरावे पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि घर-द्वार छोड़कर मैं पिछले 18 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं. बिहार की जनता को समझा रहा हूं कि जब अगले साल जनता का राज बनेगा, तब नाली-गली बने चाहे न बने, साल भर के अंदर जितने आपके घर के लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर गये हैं. उन्हें वापस बुलाकर बिहार में ही रोजगार मुहैया कराया जायेगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का दूसरा संकल्प है, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दो हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था करेंगे, ताकि उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े. नीतीश कुमार जो आपको चार सौ रुपये भीख की तरह दे रहे हैं, उसे बदल दिया जायेगा. ढाई लाख करोड़ रुपये की तिजोरी में से चार सौ रुपये भीख दे रहे हैं. जब जनता का राज आयेगा, तब पहले महीने से, याद रखिएगा, नवंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र की महिला-पुरुष को पेंशन की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version