लोडेड पिस्टल और क्रेटा कार के साथ दो युवक गिरफ्तार

लोडेड पिस्टल और क्रेटा कार के साथ दो युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:27 PM

घैलाढ़

परमानंदपुर थाना क्षेत्र के भतरंधा चौक पर रात्रि गस्ती के दौरान एक चार पहिया वाहन क्रेटा कार एक लोडेड पिस्टल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि भतरंधा चौक पर रात्रि गश्ती कर रहे एसआई लवकुश कुमार सहरसा तरफ से आ रही चार पहिया वाहन को संदेह के आधार पर रुकवा कर चेकिंग किया और वाहन में सवार व्यक्ति की तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद कर वाहन सहित दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के औराही वार्ड नंबर तीन निवासी काशिंदर शाह के पुत्र नरेश कुमार और वीरेंद्र दास के पुत्र संजीव कुमार उर्फ राजू बताया जाता है. दोनों युवा के सहरसा से अपने गांव औराई आ रहे थे. इसी दौरान भतरंधा चोक पर गिरफ्तार किया गया. दोनों युवक आपराधिक इतिहास खंडाला जा रहा है. आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version