दो युवकों ने मेडिकल कॉलेज के पास पैसा छीना
दो युवकों ने मेडिकल कॉलेज के पास पैसा छीना
सिंहेश्वर . थाना क्षेत्र अंतर्गत जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पास दो युवकों ने शुक्रवार को फाइनेंसर कर्मी कह कर पैसा छीन लिया. पीड़ित गम्हरिया के इटवा वार्ड एक निवासी जयकृष्ण रजक ने बताया कि वह मलिया राजपुर पेट्रोल पंप के पास दाह संस्कार में गया था. आने के क्रम में मेडिकल कॉलेज के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया और खुद को फाइनेंसर कर्मी कह गाड़ी की किस्त नहीं भरने की बात कही. दोनों युवक ने हथियार के बल पर पांच हजार रुपया छीन लिया. पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है