14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक बनेगा दिव्यांग पेंशनधारियों का यूडीआईडी कार्ड

प्रखंड के सभा भवन में दिव्यांग पेंशनधारियों को यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

चौसा. प्रखंड के सभा भवन में दिव्यांग पेंशनधारियों को यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में विगत 23 सितंबर से चल रहे इस शिविर में मंगलवार तक मात्र 18 दिव्यांग का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया था. जबकि इस शिविर का आयोजन 30 सितंबर 2024 तक किया जाना है. इस बाबत बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि यूडीआईडी बनाने से सबंधित जानकारी प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों,स्वास्थ्य विभाग,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका,जीविका कर्मियों,विकास मित्र सहित सभी विभाग के कर्मियों को बताया गया है कि अपने-अपने स्तर से क्षेत्र में जानकारी देकर सभी दिव्यांग पेंशन धारियों का 30 सितंबर तक प्रखंड स्तरीय दिव्यांग पेंशनधारियों का यूडीआईडी कार्ड प्रखंड सभागार में बने शिविर में बनाया जाना है. बीडीओ दीपक ने बताया कि इस शिविर में यूडीआइडी कार्ड के अलावे कृत्रिम अंग का कार्य भी किया जाना है. इस शिविर में दिव्यांग पेंशन धारियों दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,या आवासीय प्रमाण पत्र,पहचान पत्र,फोटो, आवासीय एवम पहचान पत्र से संबंधित भारत सरकार या बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जैसे विद्यालय पहचान पत्र,राशन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,पासपोर्ट,बैंक पासबुक जैसे कागजात की जरूरत है. बीडीओ ने कहा कि पूर्व में जितने दिव्यांग जन का सर्टिफिकेट के जगह उन्हें कार्ड निर्गत किया जायेगा जो कहीं भी अपने प्रयोग में ला सकते हैं इस कार्ड से लोगों को भी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें