12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमंग 2024-25 : दूसरे व तीसरे दिन भी दिखा खिलाड़ियों में जोश

उमंग प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा)

उमंग 2024-25 के दूसरे दिन बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा दिखायी. सुबह आठ बजे क्रिकेट ग्राउंड पर बीपीएमसीई वॉरियर्स और टाइटंस 11 के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना से दर्शकों के समक्ष उमंग भरे मैच का प्रदर्शन किया. मैच में बीपीएमसीई वॉरियर्स की चार विकेट से जीत हुई. दिन का दूसरा क्रिकेट मैच डायनामाइट और अल्टीमेट फाइटर्स के बीच हुआ, जिसमें टीम डाइनमाइट की आठ विकेट से जीत हुई. शाम के समय वॉलीबॉल का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहला मैच फायर नाइन और अल्टीमेट फाइटर्स के बीच हुआ, जबकि दूसरा मैच स्पाइकर वॉरियर्स और द लेजेंड्स के बीच खेला गया. इन खेलों में तेज स्मैश और शानदार डिफेंस के साथ खिलाड़ियों की ऊर्जा देखते ही बन रही थी.

शैक्षणिक गतिविधियों में दिखा उत्साह

शैक्षणिक गतिविधियों में भी छात्रों की उत्सुकता और भागीदारी दिखी. स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता ने छात्रों को अपने विचारों को साझा करने का मंच दिया. फैकल्टी लाउन्ज और कॉमन रूम में कैरम, चेस और टेबल टेनिस जैसे इनडोर खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगियों ने इन खेलों में अपनी एकाग्रता और कौशल का परिचय दिया. बैडमिंटन कोर्ट पर हुए मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित किया. खिलाड़ियों की चुस्ती और सटीकता ने खेल को और भी रोचक बना दिया. प्रो अरबिन्द कुमार अमर ने टॉस करवा कर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों में उमंग और उत्साह भर दिया. प्राचार्य की उपस्थिति में क्रिकेट व अन्य खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए. खेल प्रभारी, प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह एवं संयुक्त खेल प्रभारी डॉ अजय कुमार ने इनडोर खेलों को आरंभ करवाया और सुचारु रूप से संपन्न करवाया, जिसमे चेस, कैरम एवं टेबल टेनिस इत्यादि खेल शामिल थे. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार, प्रो अमित कुमार, प्रो मितेश कुमार, प्रो मिथिलेश कुमार, प्रो आशीष कुमार सुमन, प्रो हरिकृष्ण मिश्र, प्रो नितिश कुमार ने वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन करते हुए खेल को सुचारु रूप से संपन्सन करवाया. उमंग के तीसरे दिन क्रिकेट मैच का आयोजन कॉलेज के फैकल्टी टीमों के बीच किया गया, जिसमें कप्तान के रूप में प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह एवं डाॅ अजय कुमार ने नेतृत्व किया. डॉ अजय की टीम ने मैच में जीत हासिल की. कॉलेज ऑडिटोरियम में निबंध लेखन, पेंटिंग, डम्ब कैरेडिस कंपीटीशन का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें