अज्ञात वृद्ध की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
अज्ञात वृद्ध की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
प्रतिनिधि, मुरलीगंज सहरसा-पूर्णिया रेल खंड पर मुरलीगंज स्टेशन से सहरसा की ओर दीनापट्टी रेलवे हाल्ट से पहले माल गाड़ी के चपेट में आने से एक वृद्ध का सिर धर से अलग हो गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि रविवार की देर शाम करीब 5.15 बजे एक माल ट्रेन मुरलीगंज से मधेपुरा की ओर जा रही थी. इसी क्रम में एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों तथा ढाला के फाटकमैन की नजर मृतक पर पड़ी. इसकी सूचना मुरलीगंज थाना को दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.