कुमारखंड (मधेपुरा). प्रखंड के श्रीनगर थाना अंतर्गत लक्षमीपुर भगवती पंचायत में अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दी. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंचायत के खुटहा रजई वार्ड संख्या-05 निवासी भगवान मंडल खोजरी बाजार (अररिया) से नव निर्मित पक्की पथ के रास्ते बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक से पीछा करता हुआ अज्ञात बदमाश जेबीसी नहर के झरना पुल के समीप पहुंचते ही उनके पेट में लगातार तीन गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गया. इस दौरान उन्होंने पुत्र को मोबाइल से फोन कर गोली मार देने की बात कहते हुए बेहोश हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण दौड़ते हुए नहर के झरना पुल के समीप बेहोश पड़े श्री मंडल के पास पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भरगामा लेकर चल दिये, जहां भरगामा पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना अध्यक्ष इन्स्पेक्टर राघवेन्द्र कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंचकर मुआयना कर जांच में जुट गये.
अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, मौत
अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement