आलमनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 21 हरिहर टोला में शनिवार के रात्रि एक अज्ञात तेज चार चक्का वाहन के चपेट में आने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियॊं ने बताया कि शनिवार की देर संध्या लगभग आठ बजे आलमनगर थाना क्षेत्र के हरिहर टोला निवासी 75 वर्षीय वृद्ध किशुन मंडल भोजन कर सड़क पार कर जा रहा थे. इसी दौरान जगदीशपुर की ओर से आ रहे तेज वाहन की चपेट में आ गये. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. रात और अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना परिजनों ने आलमनगर थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की खबर पूरे नगर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. सूचना मिलते ही विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दल के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को ढांढ़स बंधाया. घटना केबाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है