स्कूलों को अपग्रेड तो कर दिया, पर नहीं बढ़ायी व्यवस्था
स्कूलों को अपग्रेड तो कर दिया, पर नहीं बढ़ायी व्यवस्था
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज के कई मध्य विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड तो कर दिया गया, लेकिन उन विद्यालयों में व्यवस्था नहीं बढ़ायी गयी. स्कूलों को अपग्रेड किये जाने के बाद अलग से भवन नहीं बनाये गये. कक्षा की संख्या बढ़ी तो स्वाभाविक रूप से बच्चों की संख्या भी बढ़ी, लेकिन इस हिसाब से वर्ग कमरों की संख्या नहीं बढ़ी. लिहाजा एक ही कमरे में दो-दो कक्षाओं के बच्चों को दो-दो शिक्षकों को साथ पढ़ाने की मजबूरी बनी हुई है. 12 में से छह स्कूलों को नहीं है अतिरिक्त भवन प्रखंड के सभी पंचायतों में एक-एक प्लस टू स्कूल अपग्रेड है, जहां 12वीं यानी इंटर तक की पढ़ाई होनी है. प्रखंड क्षेत्र में 16 प्लस टू विद्यालय हैं. इसमें वर्ग एक से 12 वीं तक के कुल 12, जबकि वर्ग नौ से 12वीं तक के चार विद्यालय हैं. इनमें एसबीजेएस प्लस टू स्कूल उदाकिशुनगंज, केपीएन प्लस टू उच्च विद्यालय पीपरा, हाई स्कूल शाहजादपुर, शास्त्री उच्च विद्यालय खाड़ा शामिल हैं. वर्ग एक से 12 तक वाले 12 विद्यालयों में छह स्कूलों के पास अलग से भवन नहीं है. अलग से भवन नहीं होने वाले में अपग्रेड प्लस टू विद्यालय जौतैली, कुमरगंज, उजानी, कोसी कॉलोनी, लक्ष्मीपुर व बुधमा शामिल हैं. कुछ विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, बैंच आदि की सुविधा है, लेकिन फैकेल्टी स्तर पर शिक्षक नहीं है. व्यवस्था की कमी के बीच शिक्षा को लेकर अभिभावकों और छात्रों में असमंजस की स्थिति है. संसाधनों की है कमी राज्य सरकार ने प्रत्येक पंचायत में एक-एक मिडिल स्कूल को प्लस टू में अपग्रेड किया है. उदाकिशुनगंज प्रखंड में पहले 16 अब 12 पंचायत हैं. अब चार पंचायत नगर परिषद में परिवर्तित हो गये हैं, लेकिन अपग्रेड किये विद्यालयों में अधिकतर के पास नवमीं से 12वीं कक्षा तक के लिए अलग से भवन नहीं हैं. इंटर स्तरीय विद्यालयों में संसाधनों की कमी है. विद्यालयों में भवन और शिक्षकों का घोर अभाव है. विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. विद्यालयों में लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है. कंप्यूटर नहीं हैं. शौचालय की कमी है. शहरी क्षेत्र के अपग्रेड विद्यालयों में टीआरटू में शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है. ऐसे विद्यालयों में कोसी काॅलोनी, लक्ष्मीपुर, उजानी, रामपुर खोड़ा शामिल हैं. इन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. आठ कमरे में बैठते हैं 851 बच्चे नप अंतर्गत अनुमंडल मुख्यालय स्थित अपग्रेडेड प्लस टू उच्च विद्यालय कोसी कॉलोनी में भवन और शिक्षकों का अभाव है. इस विद्यालय में वर्ग एक से आठवीं तक में 612, नौंवी, 10वीं और 11वीं में 239 छात्र नामांकित हैं. पहले से मिडिल स्कूल के लिए बने भवन में ही नौवीं से 11वीं तक की पढ़ाई हो रही है. कमरों के अभाव में जैसे-तैसे पढ़ाई हो रही है. इस विद्यालय में कुल आठ कमरे हैं,जिसमें एक कमरे में कार्यालय है. एक कमरे में स्मार्ट क्लास है. व्यवस्था के अभाव में स्मार्ट क्लास रूम में भी शिक्षण कार्य संचालित हो रहा है. यहां एक स्टॉक रूम है. शिक्षकों की भी है भारी कमी अपग्रेड प्लस टू स्कूल कोसी कॉलोनी में शिक्षकों की भी कमी है. मिडिल स्कूल के वर्ग एक से आठवीं तक के लिए 15 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं. हाई स्कूल के लिए एक मात्र और प्लस टू में मात्र दो शिक्षक हैं. पुराने और जर्जर भवन में रसोई का काम होता है. व्यवस्था के अभाव में जीर्ण-शीर्ण भवन में ही खाना बनता है. कहते हैं प्रधानाध्यापक उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय कोसी कॉलोनी के प्रधानाध्यापक शेखर कुमार ने बताया कि कमरों के अभाव में शिक्षण कार्य में कठिनाई होती है, लेकिन कम संसाधन में बेहतर करने का प्रयास जारी है. व्यवस्था की कमी से विभाग को अवगत कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है