पोषण ट्रैकर एप में शतप्रतिशत डेटा करें अपलोड
पोषण ट्रैकर एप में शतप्रतिशत डेटा करें अपलोड
प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में आइसीडीएस की समीक्षा बैठक की. इस दौरान आइसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी छह सेवाएं के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि, आइसीडीएस व मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण आदि योजनाएं के प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीपीओ ने सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व सेविका को किराये पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण में तेजी लाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनांतर्गत लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों का आवेदन संग्रह करते हुए योजना को सफल बनाने, साथ ही सभी प्रखंड समन्वयक एवं महिला पर्यवेक्षिका को पोषण ट्रैकर में शतप्रतिशत डेटा अपलोड करवाने का निर्देश दिया. बैठक में सीडीपीओ स्वाती कुमारी, प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शाहिना प्रवीण, रीता कुमारी, कार्यपालक सहायक कैलाश राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है