UPSC 2023 Result: अंचल अधिकारी ने पाया 374 वां स्थान, बढ़ाया पूरे इलाके का मान
UPSC 2023 Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया जिसमें पुरैनी, मधेपुरा के अंचल अधिकारी ताबिश हसन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 374 वां में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया.
UPSC 2023 Result: मधेपुरा. पुरैनी के अंचल अधिकारी ताबिश हसन ने यूपीएससी की परीक्षा में 374 वां स्थान प्राप्त किया है. अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों ने उन्हे उनकी इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दी है.
क्षेत्र का बढ़ाया मान
मिली जानकारी के अनुसार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानि UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ, जिसमें अंचल अधिकारी ताबिश हसन ने अखिल भारतीय स्तर पर 374 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया.
कार्य के प्रति समर्पित, पढ़ाई को लेकर जबरदस्त रुचि
बता दें कि ताबिश हसन इससे पूर्व भी पुरैनी में राजस्व अधिकारी के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं. ताबिश हसन अपने कार्यों के प्रति काफी समर्पित रहने वाले अधिकारी माने जाते हैं, जो पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं. इसके साथ ही उनकी पढ़ाई के प्रति भी काफी रुचि रही है. प्रतिदिन अंचल के कार्य समाप्ति के बाद देर रात तक पढ़ने की आदत ने उन्हें सफलता के इस मंजिल तक पहुंचाया. अफसरों और सहकर्मियों ने बताया कि किसी भी विभागीय मीटिंग में जाने के क्रम में या पुरैनी से मधेपुरा मुख्यालय तक पहुंचते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में लगातार पढ़ते हुए देखा जाता रहा है.
पदाधिकारियों ने लगा दी बधाईयों की झड़ी
यूपीएससी परीक्षा परिणाम में बेहतर रिजल्ट आने पर अनुमंडल पदाधिकारी एस ज़ेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीसीएलआर आमिर अहमद, पुरैनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी हरिनाथ राम, दिव्या कुमारी, शशिकांत यादव, अविनाश कुमार, बीड़ीओ बृजेश कुमार दीपक, निशांत कुमार, बीपीआरओ समीक्षा झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार, बीईओ शशिकांत कुमार अलबेला सहित कई अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.
और पढ़ें: बिहार के इस गांव से पहली बार बना है कोई आईपीएस, गांव में छाई खुशियों की लहर