उदाकिशुनगंज में यूरिया की किल्लत, किसान परेशान

उदाकिशुनगंज में यूरिया की किल्लत, किसान परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:50 PM

उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के किसान यूरिया की किल्लत से परेशान हैं. यूरिया खरीदने को लेकर किसान इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. इस कारण किसानों में आक्रोश है. कई किसानों ने कहा कि दुकानदारों के पास यूरिया उपलब्ध है. वह अधिक कीमत पर कालाबाजारी कर रहे हैं. अभी रबी में मक्का और गेहूं फसल की दूसरी सिंचाई चल रही है. ऐसे समय में यूरिया डालना आवश्यक हो गया है, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है. किसान दुकानदार के पास जाते हैं, तो दुकानदार यूरिया नहीं होने का बहाना बना देते हैं, लेकिन कुछ किसानों की शिकायत है कि यूरिया दुकानदार 450 से 500 रुपया प्रति बोरी बेच रहा है. मौसम के बाद यूरिया भी दे रहा दगा किसानों का कहना है कि यूरिया उपलब्ध नहीं है. प्रतिदिन दर्जनों यूरिया के लिए दुकानदार के पास जाते हैं, लेकिन निराश लौटना पड़ता है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं किसान मो शब्बीर, नरेश सादा, अशोक कुमार, राजेंद्र आदि का कहना है कि इस बार मौसम ने साथ दिया, लेकिन समय पर यूरिया नहीं मिलने से हमारी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यूरिया का रैक नहीं आया है. इसके कारण बाजार में यूरिया उपलब्ध नहीं है. गत दो दिनों के अंदर यूरिया का रैक आने वाला है. रैक आते ही यूरिया मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी की रोकथाम पर ध्यान दिया जा रहा है. इसको लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version