खुले में पेशाब करना परिचारी को पड़ा महंगा, पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
खुले में पेशाब करना परिचारी को पड़ा महंगा, पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
प्रतिनिधि, मधेपुरा समाहरणालय के कार्यालय परिचारी नंदन कुमार को खुले में पेशाब करना महंगा पड़ा. उन्हें पेशाब करते डीएम ने देख लिया और जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. शो-काउज नोटिस में प्रभारी पदाधिकारी ने नंदन कुमार से कहा है कि 27 जून को अपराह्न में जिलाधिकारी ने आपको जज कॉलोनी के निकट सरकारी आवासीय परिसर में खुले में मूत्र विसर्जन करते हुए देखा. आपका यह कृत्य स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के विपरीत है. सरकारी आवासीय कॉलोनी में ऐसा कृत्य करके आप महामारी व वातावरण को दूषित कर रहे हैं. सरकारी कर्मी होते हुए आपके द्वारा सरकारी उद्देश्य योजना के विपरीत कार्य करना बिहार सेवा संहिता के प्रावधानों के विपरीत है. प्रभारी पदाधिकारी ने नंदन को 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है