महाविद्यालय में भवन निर्माण में हो रहा है घटिया स्तर के सामग्री का उपयोग

महाविद्यालय में भवन निर्माण में हो रहा है घटिया स्तर के सामग्री का उपयोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:34 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के छात्र राजद अध्यक्ष सलमान खुर्शीद उर्फ राजा के नेतृत्व में छात्र राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य प्रो अशोक कुमार को सात सूत्री मांग पत्र बुधवार को सौंपा. मौके पर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने प्राचार्य से छात्रों के समस्याओं को लेकर वार्ता किया. सोनू ने कहा कि महाविद्यालय में हो रहे भवन निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कहीं न कहीं महाविद्यालय में बने भवन कुछ ही समय में जर्जर हो सकती है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के पुराने सामान, जिसे बेचने की आवश्यकता है, उसका टेंडर करके डाक सिस्टम करने की कम करें, जिससे महाविद्यालय को ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है. छात्र राजद के विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव एनके निराला व पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहा कि महाविद्यालय के अंदर शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के अध्यक्ष नीतीश कुमार व भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा अध्यक्ष गौरव कुमार ने महाविद्यालय में साफ-सफाई रखने व महाविद्यालय में साइकिल व गाड़ी पार्किंग उपलब्ध करवाने की मांग की. मौके पर मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा उपाध्यक्ष विकेश कुमार, सुमन यादव, मणिकांत यादव ,सुमित कुमार, फैजल कुमार, सुशांत कुमार, संजीत कुमार, राजा ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version