प्रतिनिधि, मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित शिक्षाशास्त्र विभाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएनएमयू के विकास पदाधिकारी डाॅ ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के मतदान का समान अधिकार दिया गया है. हम सबों का यह कर्तव्य है कि हम लोभ व भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 67 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन बिहार का प्रतिशत मात्र 57 है. इधर, वर्ष 2024 में संपन्न हुए दो चरणों के चुनाव में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है, लेकिन आशा है कि सात मई को मधेपुरा में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा. एमएड विभागाध्यक्ष डाॅ एसपी सिंह ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र-निर्माता माना जाता है. उनकी यह महती जिम्मेदारी है कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें. बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिये. बीएनएमयू के सीनेटर सह अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाॅ रंजन कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा व पहला लोकतंत्र है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद ने कहा कि युवाओं के ऊपर ही समाज व राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी है. इसलिए यह जरूरी है कि ज्यादा-से-ज्यादा युवा मतदान में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनायें. अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि अभाविप द्वारा बीएनएमयू के विभिन्न महाविद्यालयों में भी लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. मौके पर एमएड विभाग के डाॅ चंद्रधारी यादव, डाॅ प्रिंस फिरोज अहमद, डाॅ माधुरी कुमारी, डाॅ शैलेश कुमार, डाॅ पवन कुमार, डाॅ राम सिंह यादव, डाॅ वीर बहादुर, डाॅ विशाखा कुमारी, डाॅ रूपा कुमारी, डाॅ अंजु प्रभा, संगठन मंत्री शंकर कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है