बीएनएमयू : बिना पूछे अधिकारी के हस्ताक्षर का किया उपयोग
बीएनएमयू : बिना पूछे अधिकारी के हस्ताक्षर का किया उपयोग
मधेपुरा. यूएमआइएस पर बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक ने बिना आदेश के फर्जी हस्ताक्षर उपयोग करने का आरोप लगा है. इसको लेकर कई छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं. मालूम हो कि रविवार को पीएचडी कोर्स वर्क 2021 के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें 272 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 98 छात्र-छात्रा फेल हो गया है. फेल छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जतायी है. जब छात्र-छात्राएं बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशि भूषण से इसकी जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने की जानकारी उन्हें नहीं है. साथ ही परीक्षा परिणाम में उनसे बिना पूछे उनके हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है. मंगलवार को कई छात्र संगठनों ने मामले का विरोध करते हुए पीएचडी कोर्स वर्क 2021 के परीक्षा का परिणाम की काॅपी जलायी व मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की और पुनर्मूल्यांकन की भी मांग की. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक प्रो शशि भूषण ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क 2021 के परीक्षा में मैं कहीं भी नहीं हूं. कुछ निजी काम के कारण परीक्षा से दूर था. इसकी जानकारी मैंने विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित तौर पर दे दिया था. पीएचडी कोर्स वर्क 2021 के परीक्षा परिणाम में मुझे बिना पूछे मेरे हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है. यह डिजिटल हस्ताक्षर है, जिसकी जानकारी मुझे परीक्षा परिणाम आने के बाद मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है