कर्पूरी सिद्धांतों पर जीते थे व कहीं भी बेबाक होकर रखते थे बात : कुलपति

कर्पूरी सिद्धांतों पर जीते थे व कहीं भी बेबाक होकर रखते थे बात : कुलपति

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:41 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पुराने परिसर स्थित सिंडिकेट हॉल में शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने की. कुलपति समेत अन्य अधिकारियों, शिक्षकों, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं व कर्मियों ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. कुलपति ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन में सादगी, ईमानदारी व समर्पण की मिसाल पेश की. वे सर्वहारा नेता थे. उनके बताये आदर्शों पर चलना ही कर्पूरी ठाकुर के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कुलपति ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी व त्याग की प्रतिमूर्ति थे. वे एक अति सामान्य परिवार से आगे बढ़कर बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और लोगों ने उन्हें जननायक की उपाधि से विभूषित किया. कुलपति ने कहा कि कोई जन्म से महान होते हैं, किसी पर महानता लाद दी जाती है, लेकिन कुछ लोग अपने कर्म से महान होते हैं. कर्पूरी ठाकुर वैसे ही नेता थे, जिन्होंने संघर्ष करते हुये अपना एक मुकाम हासिल किया. कुलपति ने कहा कि कर्पूरी सादगी, कर्मठता व ईमानदारी के प्रतिनिधि थे. वे सिद्धांतों पर जीते थे और कहीं भी बेबाक होकर अपनी बात रखते थे. कर्पूरी का संदेश है कि अधिकार के लिए लड़ना सीखो, पग-पग पर अड़ना सीखो. जीना है, तो मरना सीखो. कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार ने किया. मौके पर कुलानुशासक डॉ विमल सागर, प्रभारी कुलसचिव डॉ दीपक गुप्ता, समाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष सह पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार मल्लिक, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कैलाश प्रसाद यादव, परिसंपदा पदाधिकारी अशोक कुमार पोद्दार, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा, डॉ बीएन विवेका, डॉ ललन प्रसाद अद्री, डॉ त्रिवेणी प्रसाद यादव, डॉ मिथिलेश कुमार, सीनेट सदस्य रंजन यादव, माया अध्यक्ष राहुल यादव, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, डॉ ललन कुमार ललन, डॉ राजेश अनुपम, डॉ राजेश्वर राय, शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ सुधांशु शेखर, इंजीनियर दीपक कुमार, इंजीनियर रितेश कुमार, फसी उद्दीन, छात्र नेता सौरभ कुमार, मिंटू ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version