बिस्कोमान में हुआ 16 लाख के विभिन्न उर्वरक का गबन

फसलों की बुआइ के लिए किसानों को सहजता से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. मुरलीगंज बिस्कोमान भवन में 16 लाख रुपये का गबन का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:32 PM

मुरलीगंज, मधेपुरा. फसलों की बुआइ के लिए किसानों को सहजता से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. मुरलीगंज बिस्कोमान भवन में 16 लाख रुपये का गबन का मामला सामने आया है. घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी हो कि गौशाला चौक स्थित बिस्कोमान भवन में किसानों के लिए सरकारी दर पर किसानों को वितरण के लिए भेजे गये खाद को बिक्री कर 16 लाख रुपये का गबन का किया गया है. यह गबन विस्कोमान के एमटीएस के द्वारा किया गया है, हालांकि अंदर ही अंदर इस मामले की लीपापोती करने का काफी प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो गबन को लेकर दो कर्मियों के बीच विवाद भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्रभारी मोहम्मद ईशान के छुट्टी पर जाने के बाद गोदाम में रखे सैकड़ों बोरियां मिक्सर डीएपी यूरिया सहित अन्य खाद बेचकर 16 लाख का गबन कर लिया गया है. विभाग में रुपया जमा करने के लिए जब दबाव बनाया जाने लगा तो चुप्पी साध ली. फिलहाल विभाग एमटीएस प्रशांत प्रियदर्शी की जगह पर नये एमटीएस को प्रभार दिया गया है, लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

गायब उर्वरक : बैगों की संख्याडीएपी : 434

यूरिया : 1312एन पोटाश : 614

कैल्सियम नाट्रेट : 88एपीएस : 163

सल्फर : 14नेनो डीएपी : 22 पीस

एमोनियम सल्फेट हर्ल: 35

कहते हैं किसान

किसानों ने बताया कि धान की खेती के बाद मक्के लगाने की तैयारी में है. इसके लिए डीएपी मिक्सर खादों की आवश्यकता है. बिस्कोमान से मिलने वाला उर्वरक की कालाबजारी घड़ल्ले से होती है. इस कारण उर्वरक के कमी की वजह से यहां काफी परेशानी होती है. किसानों का यह भी कहना है कि यह जांच का विषय है. क्षेत्र के किसान थोड़े-थोड़े मात्रा में खाद खरीद करते हैं तो निश्चित ही ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर ब्लैक में किसानों के लिए आए खाद को बेचा गया है. बिस्कोमान से 16 लाख रूपये के उर्वरक की राशि गबन का मामला है. उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है. गबन में स्थानीय कर्मचारी की संलिप्तता है.

-मो. एहसान, क्षेत्रीय पदाधिकारी सह प्रभारी कृषक सेवा केंद्र, मुरलीगंज, मधेपुराB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version