Loading election data...

स्पोर्ट्स फंड का पैसा नहीं भेजने पर कुलपति ने जतायी नाराजगी

स्पोर्ट्स फंड का पैसा नहीं भेजने पर कुलपति ने जतायी नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:31 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के खेल व सांस्कृतिक परिषद की वार्षिक बैठक सोमवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में हुई. खेल निदेशक डाॅ मो अबुल फज़ल ने सबसे पहले गत वर्ष का अनुपालन प्रतिवेदन पेश किया. उसके बाद नये सत्र के कार्य सूची पर चर्चा हुई. कुलपति ने जुबली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोत्तरी करते हुए नाईट गार्ड बढ़ाने का निर्देश कुलसचिव को दिया. वहीं उन्होंने मैदान में खेल उपकरण लगाने का भी निर्देश दिया. जिम के जीर्णोद्धार के लिए अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में उप कुलसचिव स्थापना डाॅ शंकर कुमार मिश्रा व संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें एक प्राकल्लन बनाकर समर्पित करने का भी निर्णय लिया गया. पीटीआइ की कमी हो देखते हुए उन्होंने महाविद्यालयों को सेंक्शन पोस्ट पर आउटसोर्सिंग से काम लेने का निर्देश भी दिया. महाविद्यालयों द्वारा स्पोर्ट्स फंड का पैसा खेल परिषद को वर्षवार नहीं भेजने पर कुलपति ने नाराजगी जतायी. उन्होंने सभी महाविद्यालयों के प्रचार्यों के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करने का निर्देश दिया, जिसमें खेल आयोजन में होने वाली अन्य परेशानी पर भी चर्चा होगी. बैठक में खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के कैलेंडर को भी अंतिम रूप दिया गया. इस बार खेल कैलेंडर में दो नये खेल योगा व बॉल बैडमिंटन को शामिल करने का प्रस्ताव भी सहमति से पारित किया गया. बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि इस सत्र में विश्वविद्यालय के कैलेंडर में शामिल सभी खेलों का इंटर कॉलेज समय से पूर्व आयोजित किया जायेगा. उसके बाद सभी टीमों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. बैठक में बीएनएमयू अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह, आइक्यूएसी के निदेशक प्रो नरेश कुमार, भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ देव प्रसाद मिश्रा, रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा की प्राचार्य प्रो उषा सिन्हा, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार, बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय, वित्त पदाधिकारी डाॅ सुरेश कुमार, उप कुलसचिव स्थापना डाॅ शंकर कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version