कबड्डी के खिलाड़ियों को कुलपति ने चेक देकर किया सम्मानित
कबड्डी के खिलाड़ियों को कुलपति ने चेक देकर किया सम्मानित
प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को बुधवार को बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने चेक देकर सम्मानित किया. यह खिलाड़ी राजभवन पटना द्वारा आयोजित चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता 2024 के अलग-अलग मैचों में बेस्ट रेडर व बेस्ट डिफेंडर घोषित किये गये थे. कुलाधिपति सह बिहार के तत्कालीन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को रेप्लिका चेक प्रदान किया था. बाद में असली चेक डाक के माध्यम से विश्वविद्यालय को भेज दिया गया. इसी क्रम में अब कुलपति द्वारा यह चेक खिलाड़ियों को प्रदान किया गया. मालूम हो कि चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता में बीएनएमयू की पुरुष टीम के अंकित आनंद, पप्पू कुमार व रुपेश कुमार को बेस्ट रेडर तथा धीरज कुमार व कार्तिक कुमार को बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया था, जबकि महिला टीम की शिप्रा भारती व रेशू सिंह को बेस्ट रेडर तथा मनीषा कुमारी को बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया. सभी को एक हजार-एक हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. खिलाड़ियों को चेक प्रदान करते हुये कुलपति ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाले समय में बीएनएमयू के खिलाड़ियों को खेल का और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा, उप कुलसचिव अकादमिक डाॅ दीपक गुप्ता, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, पीटीआइ राकेश कुमार, राहुल कुमार, अवनीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है