पुलिस ने 25 हजार का इनामी शातिर अपराधी आलोक कुमार को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया. इस बाबत एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गत तीन जनवरी को जिला मुख्यालय के पास चंद्रिका स्कूल के समीप मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर आलोक सहित 10 अपराधियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में एसटीएफ व जिला पुलिस के जवान तथा तकनीकी शाखा के कर्मी को शामिल किया गया.टीम ने आलोक के सहयोगी मो जाहिद को भी गिरफ्तार किया है. आलोक कुमार के अपराधी इतिहास को देखते हुए जिला स्तर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
गिरफ्तार करने वाली टीम को किया जायेगा पुरस्कृतएसपी ने बताया कि शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है