प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज जिले में अपराध नियंत्रण के लिए फरार व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है. बुधवार को पुलिस ने जिले का टॉप टेन में शामिल शातिर अपराधी अशोक यादव को गिरफ्तार किया है. अशोक यादव पिता विशो यादव, गांव धुरिया सौतारी, थाना चौसा जिला मधेपुरा का रहने वाला है. शातिर अशोक हत्या व अन्य काडों में फरार चल रहा था. उसकी तलाश मधेपुरा पुलिस व एसटीएफ को काफी दिनों था. बुधवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल, डीआईयू व एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर शातिर अपराधी अशोक यादव को उदाकिशुनगंज थानान्तर्गत फुलौत चौक से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद अपराधी के निशानदेही पर धुरिया सौतारी वार्ड नंबर-12 से एक कट्टा व दोगोली बरामद किया. पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधी अशोक का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. वह चौसा थाना, बिहारीगंज थाना क्षेत्र में कई कांड कर चुका है. छापेमारी दल में चौसा थानाध्यक्ष अमित रॉय, सुद्दु कुमार, विक्रम कुमार, डीआइयू की टीम, एसटीएफ की टीम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है