लूटकांड का शातिर अपराधी गिरफ्तार
लूटकांड का शातिर अपराधी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही वार्ड नंबर सात में पुल के समीप गत आठ जनवरी के संध्या मिडलैंड माईक्रोफिन कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर नकदी सहित अन्य समान लूट लिया था. उक्त मामले में मिडलैंड माइक्रोफीन कंपनी में एससीओ पद पर शंकरपुर ब्रांच व त्रिवेणीगंज ब्रांच में कार्यरत दीपक कुमार के आवेदन पर थाने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. उक्त आवेदन में जिक्र किया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में रामपुर लाही निवासी बलदेव यादव के पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर उनके निशानदेही पर बरियाही वार्ड 10 निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार किया. उक्त मामले में सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लूट की घटना होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी ने बयान में संलिप्ता स्वीकार किया है. प्रदीप कुमार के विरुद्ध शंकरपुर थाना सहित अन्य थानों में कई मामला दर्ज है. मौके पर थानाध्यक्ष रोशन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है