घूस लेते अंचल कर्मी का वीडियो हुआ वायरल

घूस लेते अंचल कर्मी का वीडियो हुआ वायरल

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:37 PM
an image

उदाकिशुनगंज सूबे के सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल व्याप्त है. उसकी कई ऐसी तस्वीर भी सामने आ चुकी है. हालांकि कई मामलों में ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है. बावजूद भ्रष्टाचार का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक वीडियो उदाकिशुनगंज अंचल कार्यालय से सामने आया है. जहां अंचल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दफ्तर में बैठ रुपया ले रहे सख्श अंचल कार्यालय में कार्यरत है, जो एक व्यक्ति से जमीन संबंधित कार्य के नाम पर पांच सौ रुपया रिश्वत ले रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस कर्मी के द्वारा बिना नजराना लिए बिना कोई काम नहीं करता है. वीडियो में अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी जमीन से संबंधित एक किसान से रुपए की लेनदेन कर रहे हैं तथा कम देने पर और राशि की मांग की जा रही है. वीडियो वायरल होने पर प्रखंड के कई राजनीतिक दल के नेता ने इस पर कड़ी निंदा करते हुए जिला अधिकारी से उक्त कर्मी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है.

– वर्जन –

परमेश्वर राम अंचल कार्यालय में कर्मी कार्यरत संविदा पर बहाल है. मुझे भी जानकारी मिला है. लेकिन बताया गया कि चाय के लिए भेजा गया था. वही राशि वापस दिया जा रहा है.

हरिनाथ राम, अंचलाधिकारी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version