विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश
विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश
प्रखंड क्षेत्र के बिरगांव चतरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ीयारी के प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. गुरुवार को विद्यालय खुलते ही ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक राजू तूफान के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक का तबादला किया जाय. प्रधानाध्यापक मनमर्जी से विद्यालय संचालित करते हैं. समय पर विद्यालय नहीं आते हैं. समय से पहले चले जाते हैं.
विद्यालय में छात्र- छात्राओं को महीना में 15दिन ही खाना दिया जाता है. वो भी घटिया. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय के प्रधान ने सात बोरा चावल बेच दिया. शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. फाटक टूटा हुआ है. मजबूरन विद्यालय के छात्र -छात्राओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. विकास मद का राशि डकार लिया जाता है. शिक्षकों के द्वारा छात्र से नशीली पदार्थ मंगाया जाता है. अभिभावकों ने कहा कि शिक्षक, शिक्षिका, प्रधानाध्यापक सभी लोग कक्षा में पढ़ाने के बहाने कर मोबाइल चलाते – चलाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है