घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, किया हंगामा
घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश, किया हंगामा
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत अंतर्गत उदा गांव के समीप मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एनएच 106 से उदा टोला तक सड़क निर्माण कार्य जारी है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि एक करोड़ 29 लाख 60 हजार 196 रुपये की लागत से सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा धांधली की जा रही है. गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण को देख ग्रामीणों में आक्रोश है. मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मंडल के नेतृत्व में ग्रामीणों हंगामा किया. ग्रामीण देवनारायण राम, गोपाल मेहता, विनय कुमार यादव, बालकृष्ण महतो, लालचंद सहनी, पप्पू यादव, इंदल महतो, शिवनंदन यादव, बिशु यादव, मोहन महतो, संतोष यादव, मटकी यादव, उमेश महतो आदि ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा इस पीसीसी सड़क में मानक की अनदेखी की जा रही है.
इस बाबत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर हमने स्वयं निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. ठेकेदार को निर्देश दिया है जितना मटेरियल साइट पर आया हुआ है उसको जहां पर जेएसबी का काम ठीक है और जहां सड़क प्राक्कलन के अनुसार चोरी है वहां पर उसे लगाया जाए बाकी का काम बंद रहेगा और पूरी जांच के साथ निर्माण कार्य में सुधार लाने पर ही निर्माण कार्य बढ़ेगी, लापरवाही बरतने पर ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है