महज 200 मीटर सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
टेमाभेला पंचायत के परोकिया, जगतपुर, फतेहपुर टोला जाने वाली सड़क मुख्य सड़क से नहीं जुड़ पायी है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित है.
ग्वालपाड़ा.
टेमाभेला पंचायत के परोकिया, जगतपुर, फतेहपुर टोला जाने वाली सड़क मुख्य सड़क से नहीं जुड़ पायी है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित है. ग्रामीणों का कहना है कि मॉनसून आ रहा है. बारिश से पहले वर्षों से अधूरे पड़े 200 मीटर सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. जबकि लोगों के मुख्य सड़क पर जाने का एकमात्र रास्ता यही है. परोकिया टोला में रोड नहीं होने को लेकर ग्रामीण आक्रोश जताते कहते हैं कि ग्वालपाड़ा प्रखंड के टेमाभेला पंचायत के पड़ोकिया, जगतपुर, फतेहपुर टोला जाने वाली सड़क अब तक मुख्य सड़क में नहीं जुड़ने से लगभग दो हजार की आबादी प्रभावित है.चुनाव पूर्व एसडीएम ने दिया था आश्वासन
चुनाव से पूर्व लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया था. लेकिन एसडीएम एसजेड हसन की पहल पर और उनके आश्वासन पर लोग मतदान करने को तैयार हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि वे वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं. सरकार के कोई भी अधिकारी सुधि नहीं ले रहे हैं. एसडीएमग्की पहल पर ग्वालपाड़ा के सीओ देवकृष्ण कामत, बीडीओ परमानंद पंडित, बिहारीगंज सीओ अविनाश कुमार उपस्थित हुए, जहां एसडीएम ने सड़क निर्माण का आदेश भी दिया था. एक माह से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण पूरा नहीं किया गया.ग्रामीण का कहना है कि खानापूर्ति के लिए हल्की मिट्टी डालकर काम बंद कर दिया गया है. ग्रामीण उमेश यादव, पिंटू दास, रोहित दास, रामू दास, पंकज दास, बजरंगी दास, पिंटू यादव, वकील मुखिया, गुलाबचंद दास, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह, पंकज कुमार, बिनोद दास, राजेंद्र दास ने ने कहा कि अब शांतिपूर्ण आंदोलन करने को वे मजबूर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है