सीएचसी में शिफ्ट को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन

पीएचसी को परवाहा में 6.25 करोड़ की लागत सीएचसी बनकर तैयार हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:45 PM
an image

गम्हरिया, मधेपुरा. मुख्यालय स्थित पीएचसी के सारा समान को धीरे-धीरे परवाहा स्थित सीएचसी में शिफ्ट को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने पीएचसी गेट के आगे धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन किया. ग्रामीणों ने कहा कि यह पीएचसी प्रखंड मुख्यालय का है. यहां आने-जाने में प्रखंड के सभी पंचायतों के गांवों के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होती है. हर गांव के लोग दिन-रात सुरक्षित आते-जाते हैं, लेकिन परवाहा आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी होगी. इसलिये हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे.ग्रामीणों ने कहा कि हम पीएचसी को बचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से संघर्ष करेंगे. पीएचसी को बचाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन होगा. जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर सरकार से इस फैसले को वापस लेने के लिए मजबूर किया जायेगा. वही धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीओ स्नेहा सागर डॉ अभिषेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने इसका विरोध कर रहे थे. इसके बाद सीओ स्नेहा सागर ने ग्रामीणों को क्रमबद्ध तरीके से वरीय पदाधिकारी से मिलने का आग्रह किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुरली भगत, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, वार्ड सदस्य मो जावेद, दीपनारायण कुमार, मो मुन्ना व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे. गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी को परवाहा में 6.25 करोड़ की लागत सीएचसी बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन भी बीते दिनों वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम मुख्यमंत्री ने किया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय स्थित पीएचसी के सारा समान को धीरे-धीरे परवाहा स्थित सीएचसी में शिफ्ट कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version