13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

कुमारखंड. जवाहर उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामनगर बेला के चहारदीवारी कार्य का ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध जताया. जानकारी के अनुसार जिला परिषद् अध्यक्ष मंजू देवी द्वारा जिला परिषद् के अनुशंसित मद से वित्तीय वर्ष 2021-22 में सात लाख 47 हजार की लागत से चहारदीवारी निर्माण कार्य योजना का उद्घाटन किया था. उद्घाटन कार्य के बाद से अभी तक घेराबंदी का कार्य नहीं हो सका. वहीं अब उसी घेराबंदी के कार्य को शिक्षा विभाग द्वारा 11 लाख 95 हजार की लागत से कराया जा रहा है. इसके तहत 320 फीट लंबी चहारदीवारी का निर्माण किया जाना है. इसकी ऊंचाई छह फीट होगी. परिसर में दो साइकिल स्टैंड का कभी निर्माण किया जाना है. चहारदीवारी निर्माण के लिए पहुंचे संवेदक राजीव कुमार के मुंशी उमेश कुमार के समक्ष ग्रामीण ललन किशोर चौधरी, आनंद मिश्रा, अविनाश कुमार, प्रदीप ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, सूर्य प्रकाश, सोहित कुमार, बिट्टू कुमार, पंकज कुमार, संजीव ठाकुर, ललित मिश्रा, मो जब्बार, अखिलेश झा आदि ने जिला परिषद् अध्यक्ष के योजना को जमीन पर नहीं उतरने को रोष व्यक्त करते हुए विद्यालय की जमीन के अतिक्रमण कोदेखते संपूर्ण परिसर के घेराबंदी की मांग की. मात्र विद्यालय परिसर के घेराबंदी कार्य का विरोध किया. लोगों का कहना था स्थानीय लोगों द्वारा जहां एक ओर विद्यालय निर्माण के लिए इंच भर जमीन देने को तैयार नहीं हो रहे हैं. वहीं विद्यालय के जमीन को अतिक्रमण कर कब्जा करने का अनेकों लोग मंशा पाले हुये हैं. ग्रामीणों के पहल व थानाध्यक्ष के प्रयास से विद्यालय के करीब 20 डिसमिल जमीन को अवैध दखल से मुक्त कराया गया था. अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए विद्यालय के संपूर्ण परिसर की घेराबंदी अनिवार्य है. वहीं विभाग द्वारा मात्र भवन परिसर की घेराबंदी करायी जा रही है, जो सही नहीं है. वहीं उमेश यादव ने बताया कि विद्यालय के संपूर्ण परिसर के घेराबंदी के लिए 3200 फीट लंबी चहारदीवारी के लिए स्टीमेट बनकर तैयार है. जल्द ही उसका टेंडर होने वाला है. टेंडर के बाद शीघ्र चहारदीवारी कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें