प्रतिनिधि, आलमनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसनवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर पांच बच्ची वासा में आठ वर्ष बीतने के बाद भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं होने पर वोट बहिष्कार का नारा लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार बसनवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर पांच बच्ची वासा में वर्ष 2016 में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का मंजूरी मिला था, लेकिन आज तक विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पाया, जबकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन है. एक सप्ताह से ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है. यहां से तीन किमी दूर मध्य विद्यालय तेलीहारी में शिफ्ट है. इस वजह से बच्चों को परेशानी होती है. विद्यालय निर्माण पर नहीं होगा ठोस पहल, तो नहीं करेंगे मतदान- ग्रामीण फूलचंद सिंह, प्रद्युमन सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, विजय सिंह, महेश सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, विलास सिंह, संजीत कुमार, सुधीर सिंह, बृजेश कुमार, सचिन सिंह विनय कुमार, रंजीत चौधरी, सुभक लाल सिंह, मुकेश कुमार, मुरारी सिंह, अजय सिंह, शंकर सिंह, विपिन कुमार, नवल किशोर सिंह, विपिन कुमार, प्रदीप चौधरी आदि ने कहा कि जब तक विद्यालय निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं उठाया जाता है. तब तक हमलोग वोट बहिष्कार करेंगे, मतदान तभी करेंगे. हमारे गांव में आज वर्षों से मंजूरी के बाद भी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भवन नहीं बन पाया है. ग्रामीण ने चौक- चौराहे पर विद्यालय नहीं, तो वोट नहीं वोट बहिष्कार का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया. विद्यालय दूर होने के कारण बच्चे नहीं जाते पढ़ने-ग्रामीणों ने कहा कि भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन मुहैया रहने बावजूद स्थानीय सफेद पोस लोगों के दबाव में गांव में स्कूल के भवन का निर्माण नहीं होने दी जा रही है. इस वजह से पास के गांव जो लगभग दो से तीन किमी है. वहां बच्चे को पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. आधे से अधिक बच्चे वहां पढ़ने के लिए नहीं जा पता है. इसलिए हमारे गांव में भी विद्यालय का निर्माण हो, जबकि विद्यालय के निर्माण को लेकर कई बार जमीन का नापी व कई वरीय पदाधिकारी से गुहार स्थानीय विधायक से गुहार लगाने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया है. हमलोग तब तक मतदान का बहिष्कार करते रहेंगे जब तक हमारे गांव में भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है