Loading election data...

सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रोका कार्य

सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रोका कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:40 PM

प्रतिनिधि, नयानगर उदाकिशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा चौक से शाहजादपुर सीमा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर बुधवार को खाड़ा पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, अमित कुमार सिंह,सुरो सिंह,विपीन सिंह, मनमोहन कुमार सिंह, मनीष कुमार झा,रतन मंडल आदि ने रोक लगा दिया है. मालूम हो कि यह सड़क का ढ़लाई कार्य लगभग एक महीने से हो रही है, लेकिन कार्य स्थल पर सड़क निर्माण कार्य से संबंधित किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. जबकि सरकार का निर्देश है कि आमजनों की जानकारी के लिए कार्य प्रारंभ होने से पूर्व स्थल पर बोर्ड लगाना चाहिये. ताकि लोगों को कार्य की प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिये, लेकिन विभाग द्वारा कार्य से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है. इससे स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है जो कि सड़क निर्माण किस विभाग से हो रहा है. इसकी लागत क्या है. कार्य प्रारंभ व कार्य समाप्ति की तिथि क्या है. इनमें कोई भी जानकारी स्थल पर नहीं है. वहां काम करने वाले मजदूर भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. कार्य स्थल पर मौजूद संवेइक के मुंसी भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक कार्य स्थल पर आते नहीं है और संवेदक के मजदूर मनबढू जैसे काम करते आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर जाकर जांच की गयी. काम ठीक ठाक हो रहा है. कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है. इसमें संवेदक की लापरवाही है. संवेदक को आदेश दिया गया है जो जल्द से कार्य स्थल पर बोर्ड लगाये. मुनिलाल दास, कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, उदाकिशुनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version