विश्वकर्मा समाज ने एकत्रित होकर दिखायी एकजुटता
विश्वकर्मा समाज ने एकत्रित होकर दिखायी एकजुटता
प्रतिनिधि, मधेपुरा भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैन सिंह की पुण्यतिथि गुरुवार को भारतीय विश्वकर्मा महासभा के बैनर तले वेद व्यास महाविद्यालय मधेपुरा में सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता दिलीप शर्मा ने की. भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आजादी से अब तक पहली बार विश्वकर्मा समाज एकत्रित होकर अपनी एकजुटता का संदेश देने का काम किया है. अधिवक्ता सीताराम पंडित ने विश्वकर्मा समाज के धरोहर ज्ञानी जैल सिंह के कार्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर अनिरुद्ध पंडित, पंडित समाज के जिलाध्यक्ष शालिग्राम पंडित, जिला सचिव दिलीप कुमार, सिंहेश्वर प्रखंड अध्यक्ष बिहारी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वेदानंद शर्मा, कमेटी सलाहकार संतोष शर्मा, पीयूष शर्मा, मुकेश शर्मा, आनंदी पंडित, सिंहेश्वर उपाध्यक्ष राजेश्वर शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है