वोट जिसको देना है दीजिए, लेकिन वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए दीजिये- प्रशांत

वोट जिसको देना है दीजिए, लेकिन वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए दीजिये- प्रशांत

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:28 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने बुधवार को मधेपुरा में दूसरे दिन पदयात्रा की, जहां उन्होंने कई कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव कितने अच्छे पिता है, जो नौंवी फेल अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. बिहार का राजा बनाना चाहते हैं. लोग कहते हैं कि मैं उनकी शिकायत करता हूं, मैं उनकी शिकायत नहीं बल्कि तारीफ कर रहा हूं कि वे अभी भी चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, उसके लिए अभी भी जुटे हुए हैं.

पदयात्रा के दौरान कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया. यात्रा के दौरान गांव के लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली.

जन सुराज पदयात्रा के तहत श्रीपुर, बालम गढ़िया में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जिसको वोट देना चाहते हैं दीजिये, लेकिन वोट अपने बच्चों के लिए दीजिये. नेता आकर पको कहेंगे कि वोट देश के विकास के लिए दीजिये. मैं आपको ठीक इसके विपरित बता रहा हूं वोट अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दीजिये. वोट देते समय स्वार्थी बनिए तब जाकर आपके और आपके बच्चों का बेहतर भविष्य हो पायेगा. नेता को देखकर वोट मत दीजिये. अगर नेता को देखकर वोट देंगे तो उनके बच्चों की जिंदगी सुधरेगी. इससे आपके जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आने वाला, इसलिए इस बार वोट अपने हक के लिए दीजिए तब जाकर आपके जीवन बेहतर हो पायेंगे. श्रीपुर बालम गढ़िया से पदयात्रा की शुरुआत कर वे गढ़िया, पीठाही, मठाही, भान टेकरी, पिपराही, भेलवा में स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर रात्रि विश्राम के लिए यहीं रूकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version