29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को बढ़-चढ़कर वोट करने के लिये किया गया जागरुक

मतदाताओं को बढ़-चढ़कर वोट करने के लिये किया गया जागरुक

कुमारखंड, मधेपुरा. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के लोगों के बीच मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. इसरायण बेला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़डौल स्थित मतदान संख्या 229 पर पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत औसत से कम था. इसे देखते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देश पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट के नेतृत्व में मतदाताओं के बीच चौपाल लगायी गयी. आयोजित चौपाल में पदाधिकारियों द्वारा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं मतदाताओं से पिछले चुनाव में कम मतदान के कारणों को लेकर की जानकारी ली गयी, साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये किये जा रहे उपायों पर चर्चा की गयी. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में भी लोगों को बताया गया तथा निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहने की बात बतायी गयी तथा उपस्थित मतदाताओं से सुझाव भी प्राप्त किये गये. मौके पर नये मतदाता का मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे. सब इसबार अभियान की जानकारी दी गयी. उपस्थित लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अपील किया गया. मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कर्मी समेत जीविका,स्वास्थ कर्मी एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका एवं बीएलओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें