कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज डाले जायेंगे वोट, आठ प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज डाले जायेंगे वोट, आठ प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
मधेपुरा. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. मंगलवार को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में 20 लाख 71 हजार 145 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी के साथ आठ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान का दावा किया है और कहा है कि मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. जिले के 1342 केंद्रों पर आज होगा मतदान- इस बार मतदान के दौरान जिले के सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. जिले में लोकसभा चुनाव के लिए इस बार जिलांतर्गत मधेपुरा लोकसभा के तीन विधानसभा मधेपुरा विधानसभा, बिहारीगंज विधानसभा व आलमनगर विधानसभा व सुपौल लोकसभा के एक विधानसभा सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1342 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान को लेकर सोमवार को मतदानकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी 1342 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. मतदानकर्मी, मतदान केंद्रों के लिए रवाना- मंगलवार की सुबह सात बजे से जिले के 1342 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सोमवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेंटर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय व भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस से मतदानकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. सुबह से ही मतदानकर्मियों को बूथ तक भेजे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी थी. पूरे दिन यह प्रक्रिया चलती रही. इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी व उनके साथ तैनात किये गये पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को उनके वाहन के साथ भेजे जाने की प्रक्रिया चलती रही. 21 लाख मतदाता करेंगे मत का प्रयोग- मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र के 2045 बूथों कुल 20 लाख 71 हजार एक सौ 45 मतदाता मंगलवार को मताधिकार का प्रयोग करेंग, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या दस लाख 74 हजार 243 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या नौ लाख 96 हजार 852 है, जबकि अन्य मतदाता की संख्या 51 है. मधेपुरा लोकसभा में छह विधानसभा क्षेत्र- मालूम हो कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आता है, जिसमें मधेपुरा जिले के मधेपुरा विधानसभा, बिहारीगंज विधानसभा व आलमनगर विधानसभा शामिल हैं, जबकि सहरसा जिले का सोनवर्षा विधानसभा, सहरसा विधानसभा व महिषी विधानसभा क्षेत्र भी इसी लोकसभा क्षेत्र में आता है, जबकि मधेपुरा जिला में सुपौल लोकसभा क्षेत्र का एक विधानसभा क्षेत्र सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र भी आता है. लोकसभा के 2045 बूथों पर होगा मतदान- मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के मधेपुरा विधानसभा के 348 बूथों पर 353576 मतदाता, बिहारीगंज विधानसभा के 312 बूथों पर 335365 मतदाता, आलमनगर विधानसभा के 354 बूथों पर 374819 मतदाता, सोनवर्षा विधानसभा के 329 बूथों पर 330914 मतदाता, सहरसा विधानसभा के 388 बूथों पर 377883 मतदाता व महिषी विधानसभा के 314 बूथों पर 308588 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि मधेपुरा जिले के सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सिंहेश्वर विधानसभा के 328 बूथों पर 331197 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है