आलमनगर प्रखंड के दस पैक्सों में संपन्न हुआ मतदान

प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:15 PM

प्रखंड के सभी 49 मतदान केंद्रों पर हुए कुल 47.44 फीसदी मतदान, प्रतिनिधि, आलमनगर. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आलमनगर प्रखंड के 10 पैक्सों में चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया. सुबह सात बजे से ही पैक्स चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह से ही लोग वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करते देखे गये. हालांकि, मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम रहने से लंबी कतार प्रायः मतदान केंद्र पर नहीं दिखी. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात थे. सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट भी लगातार मतदान केंद्रों का जाएजा लेते देखे गए. वहीं जिले से वरीय पदाधिकारी द्वारा लगातार मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. सभी 10 पैक्सों में सुबह तो मतदाताओं में उत्साह कम दिखा, लेकिन धीरे-धीरे वोटरों की संख्या बढ़ती गयी. मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड के पैक्सों में 49 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. आलमनगर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि 47.44 प्रतिशत पूरे प्रखंड के दस पैक्सों में मतदान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version