17 पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतदान आज, तैयारी पूरी
17 पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतदान आज, तैयारी पूरी
पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर डीएम तरनजोत सिंह व एसपी संदीप सिंह व अन्य आलाधिकारियों ने मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी लगाये गये मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया है. निष्पक्ष भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत मंगलवार को प्रथम चरण में मुरलीगंज, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान होगा. बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. इसके लिए मुरलीगंज प्रखंड के 17 पंचायतों में 61 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 61 मतदान केंद्रों पर 37,884 मतदाता मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है